पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी के निकट अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रहे लोगों पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का डंडा चला है. बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम को स्थानीय झुगी झोपड़ियों में रहनेवाले लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ गया जिससे अतिक्रमणकारी और उग्र हो गए और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया.


सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग


उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग यहां कई वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं. सरकार द्वारा किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है और समय-समय पर झोपड़ी को तोड़कर गरीबों को परेशान किया जाता है. स्थानीय लोगों ने सरकार से लोगों के रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.


लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन


बताया जाता है कि पटना के मलाही पकड़ी में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच झड़प और मारपीट हुई थी. उसके बाद पुलिस ने वहां जमकर लाठीचार्ज किया था. लोगों का ही आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की देर रात मौत हो गई थी.


इसके बाद युवक के शव के साथ लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन भी किया. इसकी वजह से पूरा मलाही पकड़ी जाम हो गया. आगजनी के साथ-साथ लोगों ने विरोध में जमकर हंगामा किया. बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ देर तक स्थिति बिगड़ी रही. बीते मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों ने विरोध किया था. इसको लेकर अगले दिन फिर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची थी.



यह भी पढ़ें- 


Bihar News: गया में पितृपक्ष के अंतिम दिन उमड़ा जन सैलाब, 5 लाख तीर्थयात्रियों ने किया पिंडदान और तर्पण


Bihar Crime: बगहा में बदमाशों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, कुछ दिनों पहले चाचा पर भी हुआ था हमला