सीवान: बिहार के सीवान जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षक को स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में सोते हुए पकड़ा गया है. दरअसर, उक्त इलाके की नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य बंदना सिंह कुशवाहा व उनके प्रतिनिधि हेमंत सिंह कुशवाहा मंगलवार को करीब 11:30 बजे जिले के पचरुखी प्रखंड के सिसवा कोड़र स्थित प्राथमिक विद्यालय में जांच करने के लिए पहुंचे थे.


अधिकारियों से की शिकायत


इस दौरान उन्होंने देखा कि नवनीत कुमार नाम का शिक्षक बच्चों को क्लास रूम में पढ़ाने के बजाय विद्यालय के एक कमरे में आराम फरमा रहे हैं. सोई अवस्था से जब शिक्षक को जिला परिषद सदस्य ने जगाया तो उन्हें देखते ही उनके होश उड़ गए. इस संबंध में जिला परिषद की सदस्य बंदना कुशवाहा ने बताया कि कुछ शिक्षकों द्वारा शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का काम किया जा रहा है. जब सरकार समय से वेतन दे रही है, तो फिर क्यों बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक स्कूल में सो रहे थे.



Fodder Scam Case: चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव दोषी करार, 24 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी


डीईओ ने कार्रवाई की कही बात


वहीं, जिला परिषद सदस्य ने बताया कि इसकी सूचना हमने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है. ऐसे लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. इधर, इस पूरे मामले पर सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिला परिषद की सदस्य बंदना कुशवाहा की शिकायत पर सिसवा कोड़र प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी शिक्षक पर बिल्कुल कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें -


Lalu Prasad Yadav News: चारा घोटाला के एक और केस में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव, जानें क्या है पूरा मामला


Expressway In Bihar: बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे औरंगाबाद-जयनगर की पूरी जानकारी, 8 जिलों के इन बड़े शहरों से होकर गुजरेगा