सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में रविवार को ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने गुरु-शिष्या के रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. घटना जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के गांव की है, जहां सातवीं कक्षा की छात्रा का उसके गांव के ही निजी शिक्षक सुबलेश कुमार यादव द्वारा बीते एक साल से लगातार यौन शोषण किया जा रहा था.


परिजनों ने बनाया शादी का दबाव


इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गयी. चार महीने बीतने के बाद जब इसकी सूचना छात्रा के परिजनों सहित समाज को लगी, तो उन्होंने आरोपी के पिता राम वल्लभ यादव सहित अन्य परिजनों पर छात्रा से शादी के लिए सामाजिक दबाव बनाया. इसी क्रम में चार दिन पूर्व हुए सामाजिक पंचायत में आरोपी शिक्षक ने छात्रा से शादी करने की स्वीकृति दे दी.


गर्भपात के लिए खिलाई दवा


हालांकि, बाद में आरोपी शिक्षक शादी करने से मुकर गया. इसी दौरान उसने छात्रा से मिलकर उसे बहला फुसलाकर ताकत की दवा बताकर गर्भपात की कई गोलियां खिला दीं, जिससे छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी. ऐसे में आननफानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार


इधर, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार ने आपदा को लेकर उत्तराखंड के सीएम को किया फोन, कही ये बात

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे पर CM नीतीश बोले- आपदा में उत्तराखंड के लोगों के साथ है पूरा बिहार