औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाने में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र सिंह ने रविवार को अपने आवास में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दारोगा के आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अनूप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

Continues below advertisement

आखिर दारोगा ने किस वजह से आत्महत्या की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर थाने में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर कनपटी में गोली मारी है. गौरतलब है कि मृतक दारोगा ने एक वर्ष पूर्व ही अंबा थाने में अपना योगदान दिया था और उन्हें मालखाने का प्रभार सौंपा गया था. लेकिन आज सुबह 8:50 पर उन्होंने खुद को गोली मार ली.

मृतक दारोगा रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के नटवार थाना के पवरा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिवार को इस घटना की सूचना देकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

Continues below advertisement