सुपौल: बिहार के सुपौल जिले की पुलिस सामूहिक आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. घटना के सामने आने के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों का दौरा जारी है. सोमवार की दोपहर सुपौल एसपी मनोज कुमार, वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कौशल, प्रशिक्षु डीएसपी सह राघोपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार चंचल, प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिस कमरे से परिवार के पांच सदस्यों का शव फंदे से लटका मिला था, उस कमरे की जांच की गई.


एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश


एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घटना से जुड़ी हर एक पहलू को गंभीरता से लें. स्थानीय लोग, मृतक के रिश्तेदार, भाई और पड़ोस के लोगों की सुने, उनकी कही बातों की जांच करें. बता दें कि घटना से जुड़ी किसी भी तरह की चर्चा और सवालों को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. प्रशासन मामले की जांच में कोई चूक नहिज करना चाह रही है.


मालूम हो कि बीते दिनों चर्चा उठी कि घटना वाले कमरे की एक खिड़की को हाल के दिनों में मिट्टी से बंद किया गया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि किसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया और फिर इसी खिड़की के रास्ते से बाहर निकलकर खिड़की को बाहर से बंद कर दिया है.


कयास को तत्काल कर दिया गया खारिज 


इधर, लोगों के कयास और एसपी के निर्देश पर सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी चंचल और प्रशांत कुमार ने कमरे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि खिड़की हाल के दिनों में जरूर बंद की गई है. लेकिन बंद खिड़की के अंदर वाले भाग पर भगवान की तस्वीर चिपकी हुई थी और बाहर वाला भाग भी बंद था, जिससे इस कयास को तत्काल खारिज कर दिया गया है.


हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट आने तक लोगों के किसी भी कयास पर प्रतिक्रिया देने से बच रही है. गौरतलब है कि कल गद्दी गांव पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी ग्रामीणों से बात की और सुपौल एसपी मनोज कुमार को कॉल कर घटना से जुड़ी हर पहलू की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने अत्महत्या कर ली थी. माता, पिता और तीन बच्चों की एक साथ अत्महत्या से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. थाना क्षेत्र के गद्दी गांव के वार्ड-12 के रहने वाले मिश्रीलाल साह के परिवार वालों को पिछले शनिवार को देखा गया था, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पूरे परिवार के शव को फंदे से लटका हुआ देखा गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.


यह भी पढ़ें - 


सुशील मोदी ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- शीशे के घर में रह कर दूसरों पर पत्थरबाजी करना करें बंद

इनामी अपराधी को महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी कुख्यात की तलाश