पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को प्राइवेट स्कूल में छात्रों द्वारा टीचर की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-2 स्थित निजी स्कूल की है, जहां सोमवार को छात्रों ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वीडियो फुटेज में कुछ लड़के एक टीचर को बांस-बल्ले से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


छात्रों के बीच हुआ था विवाद


मिली जानकारी अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बाबत उन छात्रों के परिजन स्कूल आये थे. टीचर और परिजनों के बीच इस मामले में बातचीत चल रही थी कि छात्र फिर एक बार हिंसक हो गए और वहां मौजूद शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ भी की.


मामले में किसी ने नहीं दिया आवेदन


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजीव नगर थाना की टीम घटना की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में राजीव नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि, मामला संज्ञान में आया है और जांच चल रही है. लिखित आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: अब इन जगहों पर CCTV लगाना होगा अनिवार्य, क्राइम कंट्रोल को लेकर किया गया फैसला



चिराग पासवान के लिए NDA में रहना आसान नहीं, JDU के तल्ख तेवर बरकरार