लखीसराय: शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लखीसराय जिले में आठ जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 16 वाहन तस्कर, चार बाइक, एक कार, दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया है. बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सारे गिरफ्तार अपराधी चोरी के साथ कई अन्य घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं.


बाइक चोरी के साथ कई घटनाओं का हुआ पर्दाफाश


लखीसराय में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बताया जा रहा कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल की लूट घटना से संबंधित विरुपुर थाने में दर्ज मामले में भी संलिप्त दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विरूपण ने सहकर्मियों के साथ मिलकर छापेमारी की थी. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान छोटू कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है. दोनों लखीसराय के ही रहने वाले हैं.


वहीं, दूसरी ओर लखीसराय थाना क्षेत्र के जोकमेला गांव से हुई बाइक चोरी की घटना से संबंधित मामले में भी चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों की पहचान बिट्टू कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में की गई है.


सूरजगढ़ा के अभयपुर में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में पीरी बाजार थाना अध्यक्ष प्रदेश दुबे के नेतृत्व में और मानिकपुर थाना अध्यक्ष ने कारवाई की है. पकड़े गए बदमाशों की संलिप्तता अन्य मामलों में भी है जिनकी पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः फेसबुक पर हुआ प्यार तो कर ली शादी, तीन महीने बाद ही प्रेमी ने कर लिया सुसाइड


हाजीपुरः घर से बुलाकर दबंगों ने की युवक की हत्या, तीन दिनों के बाद पोखर में मिली लाश