आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर के एक फ्लैट में एसआई के ड्राइवर ने फांसी लगाकर शनिवार को खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव का सबसे पहले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.


मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय बेटे रवि राज उर्फ बिट्टू के रूप में की गई. वह एसआई का निजी वाहन चलाता था. उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि उन दोनों के बीच फेसबुक से संपर्क हुआ और बातचीत के बाद प्यार हो गया.


शादी के बाद पटना सिटी में शुरू किया रहना


दोनों पहली बार 28 जनवरी को पटना में मिले और प्यार सिलसिला शुरू हो गया. इसी साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन दूसरी बार दोनों एक-दूसरे से मिले. इसके बाद दोनों के बीच मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा. एक महीने बाद दोनों ने 14 मार्च को फतुहा के एक मंदिर में शादी कर ली. दोनों पटना सिटी में ही किराए के मकान में रहने लगे.




इसी बीच बुधवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद गुस्से में रवि राज आरा चला आया. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी और परिजनों को फोन से यह सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी है.


घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल


सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. दाह संस्कार के लिए शव को लेकर गांव चले गए. युवक ने खुदकुशी क्यों की है यह अबी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद रवि की मां और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: खत्म होने के रास्ते पर कोरोना, बक्सर और शिवहर में मिले 1-1 मरीज, देखें लिस्ट


हाजीपुरः घर से बुलाकर दबंगों ने की युवक की हत्या, तीन दिनों के बाद पोखर में मिली लाश