Sitamarhi News: सीतामढ़ी में ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार (21 मई) रात करीब 11 बजे के आसपास की है. इस घटना में छह यात्री जख्मी हुए हैं. घटना सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग पर स्थित मोहनपुर की है. घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गए.


मृतकों में एक नेपाल का रहने वाला व्यक्ति था. कुछ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है तो वहीं कुछ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. सीतामढ़ी नगर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई है.


कैसे हुआ हादसा?


बताया जा रहा है कि टेंपो से यात्रियों को लेकर चालक सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रहा था. इसी दौरान मोहनपुर के पास एक ट्रक ने टेंपो को रौंद दिया. टेंपो पर करीब 10 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.


घटना की सूचना पर पहुंची 112 एवं मेहसौल ओपी पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से सदर अस्पताल लाया. मृतकों की पहचान नेपाल निवासी मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खजीदा खातून के रूप में की गई है.


स्थानीय लोग होंगे पुरस्कृत


इस मामले में सदर एसडीपीओ राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू कराया गया. तीन लोगों की मौत हुई है. छह लोग जख्मी हुए हैं. सबका इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. उनके नामों की अनुशंसा डीएम और एसपी से की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित, काराकाट से लड़ रहे हैं पार्टी के खिलाफ