निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मतदाता सूचियों के मसौदे से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम को सोमवार (18 अगस्त, 2025) को सार्वजनिक कर दिया. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीईसी ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर हमला बोला.

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं, सबसे पहले उन्हें एक हलफनामा दाखिल करना चाहिए जिसमें यह घोषित किया जाए कि सेवानिवृत्ति के बाद वह भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित किसी भी पद को स्वीकार नहीं करेंगे और सेवानिवृत्ति के बाद खुद को सेटल करने के लिए कोई पद नहीं मांगेंगे. दूसरा, उन्हें यह भी हलफनामा दाखिल करना चाहिए कि वह देश छोड़कर नहीं भागेंगे..."

'लगातार दिए जा रहे बचकाने उदाहरण'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "पूरे देश के सामने सच्चाई आ गई है कि किस प्रकार से चुनाव आयोग बेईमानी पर बेईमानी किए जा रहा है. इलेक्शन कमीशन के पास कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई जवाब नहीं था. बचकाने उदाहरण लगातार दिए जा रहे हैं. इससे बेहतर एक्सक्यूज तो नर्सरी के बच्चे दे देते जो चुनाव आयोग ने अमित शाह जी के कहने पर… पीएमओ के कहने पर रटा-रटाया कहा."

तेजस्वी यादव ने गयाजी में दिया बयान

बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बयान गयाजी में दिया है. वोटर अधिकार यात्रा आज (सोमवार) गयाजी पहुंची. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य आदि दिखे. राहुल गांधी के पहुंचते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ गई. आज यात्रा का दूसरा दिन है. बीते रविवार से सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के समर्थन में उतर गए प्रशांत किशोर, जन सुराज के संस्थापक ने किसे कर दिया चैलेंज?