Bihar BPSC Assistant Professor Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar PSC) ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों (BPSC Assistant Professor Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन काफी समय से चल रहा है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसीज (Bihar Assistant Professor Bharti 2022) के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे आज के आज बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आज यानी 28 सितंबर 2022 दिन बुधवार इन पदों (Bihar Government Job) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है.

जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां –

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 208 पद भरे जाएंगे.
  • इन पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास प्रथम श्रेणी या समकक्ष डिग्री के साथ कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक बी.एससी इंजीनियरिंग / एमई / एम.टेक / एम.एस / एकीकृत एम.टेक में से कोई डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा.
  • एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स और बिहार की महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने हैं.
  • फीस का पेमेंट ऑनलाइन मोड में ही होना चाहिए. कैंडिडेट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से ही पेमेंट कर सकते हैं.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई  -

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Apply Online’.
  • अब असिस्टेंट प्रोफेसर के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन करें और एग्जाम के लिए अप्लाई करें.
  • अब डिटेल्स भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें.

ये भी पढ़ें:

JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट

DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI