Bihar Government Job: बिहार सरकार (Bihar Government) जल्द ही सात हजार से अधिक नये पदों (Bihar Government Recruitment 2022) पर भर्ती करेगी. इसके लिए कैबनिट (Bihar Cabinet) ने इन पदों (Bihar Jobs) के सृजन की मंजूरी भी दे दी है. इस भर्ती प्रक्रिया (Bihar Sarkari Naukri) के तहत सबसे अधिक पद राजस्व व भूमि सुधार विभाग में भरे जाएंगे. रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट में कुल 7595 पदों (Revenue & Land Reforms Department Recruitment 2022) को भरा जाएगा. इसके साथ ही दूसरे विभागों में 228 पद (Bihar Government Job) भरे जाएंगे. कुल मिलाकर इन 7823 नए पदों (Bihar Sarkari Naukriyan) पर जल्द ही भर्ती होगी.


वैकेंसी डिटेल –
रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट के 7595 पदों (Revenue & Land Reforms Department Recruitment 2022) का विवरण इस प्रकार है. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अफसर के 259 पद, कानूनगो के 518 पद और अमीन के 6300 पद और लिपिक के 518 पद शामिल हैं. वहीं तीन और दूसरे विभागों में नियमित बहाली की जाएगी.


अन्य विभागों के पदों का विवरण –


दूसरे विभागों में निकले 228 पदों का विवरण इस प्रकार है. अरवल और पालीगंज की दो जेलों के संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 200 पद, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के संचालन के लिए 27 पद और वक्फ न्यायाधिकरण के लिए एक पद का सृजन किया गया है. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव के साथ कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.


इन छात्रों को मिलेगी इंटर्नशिप –
सरकारी नौकरियों के अलावा बैठक में जो और महत्वपूर्ण फैसले हुए उनमें शामिल है सरकार द्वारा राज्य के पारा डेंटल, नर्सिंग और फार्मेसी शिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए 1500 रुपए मासिक छात्रवृत्ति तय करना. इससे बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ होगा. सूबे के करीब 3216 छात्र इसके दायरे में आएंगे. इसके लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपए से ऊपर राशि को मंजूरी भी दे दी है.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट 


DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI