सीवान: बिहार के सीवान जिले में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. वीडियो जिले के नौतन प्रखंड के किलपुर मठिया का है, जहां का राशन डीलर जयप्रकाश दुबे से कुछ लोगों से तू-तू, मैं-मैं करते हुए बोल रहा है, " हम पांच किलो अनाज नहीं देंगे." इस पर जब ग्रामीण द्वारा यह कहा जा रहा है कि देना ही पड़ेगा. तो तैश में आकर डीलर रंगबाज स्टाइल में ये कह रहा है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी इतने पावरफुल नहीं कि मेरा कोटा कैंसिल कर दें. उनको हाई कोर्ट तक खींचकर ले जाएंगे.


वीडियो तेजी से हो रहा वायरल


राशन डीलर जयप्रकाश दुबे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीधे-सीधे वो सीएम नीतीश कुमार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहा है. बता दें कि राज्य में अक्सर राशन डीलरों के मनमानी की खबरें सामने आती हैं. कही राशन देने में कोताही को लेकर तो कभी बदसलूकी को लेकर. बावजूद उन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती है. 


Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले 4 मंत्री, दोनों डिप्टी सीएम भी संक्रमित


एसडीओ ने कही कार्रवाई की बात


वीडियो में जिस दबंग अंदाज में डीलर जयप्रकाश दुबे बोल रहा है, " पांच किलो अनाज नहीं मिलेगा, जहां जाना है जाओ. नीतीश कुमार भी उतने पावरफुल नहीं कि मेरा कोटा कैंसिल कर दें." इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उसे कानून का डर नहीं है. हालांकि, इस मामले में जब सदर एसडीओ रामबाबु बैठा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच एमओ से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: क्या आईजीआईएमएस और एम्स की ओपीडी में दिखाना चाहते हैं? जानिए- क्या होगा अब रजिस्ट्रेशन का तरीका


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां