पटना: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और आईजीआईएमएस (IGIMS) राज्य भर का सबसे बड़ा तकनीकी रूप से विकसित अस्पताल है. यहां बिहार के कोने-कोने से हजारों लोग हर दिन इलाज कराने के लिए आते हैं. यहां नंबर लगाने के लिए काफी लंबी लाइन लगती है. ऐसे में कोरोना महामारी के बीच अब व्यवस्था बदल गई है. अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही मरीज को दिखाया जा सकता है.


पटना एम्स और आईजीआईएमएस अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट (Online OPD Appointment) की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा से राज्य भर के नागरिकों को अब ओपीडी अपॉइंटमेंट लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. रोगी या उसके परिवार वाले खुद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस सुविधा सबसे फायदे की बात ये है कि बढ़ते कोरोना वायरस के बीच भीड़ में लाइन लगने से छुटकारा मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले कई मंत्री, डिप्टी सीएम रेणु देवी भी हुईं संक्रमित


कैसे करें ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट का रजिस्ट्रेशन 



  • सबसे पहले आपको, एम्स और आईजीआईएमएस में ओपीडी अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको अस्पताल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • अब वेबसाइट के खुलते ही आपको “मरीज विंडो / Patient Window” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • प्रक्रिया में आगे आपको सामने का एक नया पेज खुलेगा जहां आपको “ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट / Online OPD Appointment” के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • यहां क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एक नीचे पीले रंग की पट्टी दिखेगी.

  • इस पीली पट्टी में आपको “नया अपॉइंटमेंट बुक / Book New Appointment” करें विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.

  • यहां बताए गए विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जो अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा.इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको सभी सामान्य जानकारियां भरनी होगी.

  • सारी जानकारियां सही-सही भरने  के बाद आपको “सबमिट / Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको विभाग के नाम का चयन करने के साथ अपनी सुविधा के अनुसार तिथि का भी चयन करना होगा.

  • आप अगले पेज में आपको “मरीज की जानकारी / Patient Details” भरनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

  • ऊपर दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको “आधार सत्यापन / Aadhaar Verification” करना होगा.

  • आधार सत्यापन के समय आपकी ओर से रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक पुष्टि का मैसेज जिसका आपको एक प्रिंट करवा कर रखना होगा.

  • बता दें कि बुकिंग करने के बाद 10 दिन के भीतर इलाज करवाना होगा नहीं तो अपॉइंटमेंट रद्द हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Doctor Strike: कोरोना को देखते हुए विभाग ने कैंसिल की है स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी, इधर पूर्णिया में हड़ताल पर चले गए डॉक्टर