पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव के आक्रामक रवैये से आरजेडी में कहीं टूटा ना हो जाए. लगातार तेजप्रताप की ओर से जगदानंद सिंह पर दिया जा रहा बयान इसका कारण बन सकता है. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अब दूसरी पार्टी से ऑफर भी मिलने लगा है.


हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि हम चाहते हैं और उन्हें निमंत्रण देते हैं कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ‘हम’ पार्टी में आएं. हमारी पार्टी उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी. कहा कि जिस तरह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर उनके पुत्रों द्वारा जगदानंद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित होना पड़ रहा है और वह इस पीड़ा के कारण तीन दिनों से आरेजडी कार्यालय तक नहीं जा रहे हैं. हम उनकी मनोभावना और मनो स्थिति को समझ सकते हैं.


जहां सम्मान मिलना चाहिए वहां अपमान का विष मिल रहा


दानिश ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि वह जिस समाज और जिस परिवार से आते हैं उसके बावजूद इस अपमान की घूंट को कैसे पी रहे होंगे. यह उनके जैसे मजबूत और गंभीर सोच वाला नेता ही कर सकता है. उनके ऐसे नेता को आरजेडी में जहां सम्मान मिलना चाहिए था, वहां अपमान का विष मिल रहा है. यह पीड़ादायक है. जगदानंद सिंह से आग्रह करते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि वह लालू और लालू परिवार की मोह को छोड़ गरीब और दलितों की मदद के लिए ‘हम’ पार्टी में आएं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ दलित और गरीबों के विकास की लड़ाई लड़ें.


यह भी पढ़ें- 


JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली AIIMS में भर्ती, लगातार बिहार के जिलों में कर रहे थे दौरा


बिहारः ग्रामीणों की सेहत पर होगी आशा और एएनएम की नजर, CM नीतीश कुमार ने ‘डॉक्टर’ बनाकर भेजा