गोपालगंज: ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किए जाने के बाद जहर पिलाने की सूचना पाकर ससुराल पहुंचे पीड़िता के पिता और भाइयों की दामाद ने दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई की. मारपीट की घटना में घायल तीनों पिता-बेटों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव की है. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पीड़िता को लाने ससुराल पहुंचे थे सभी


मिली जानकारी अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी गुड़िया सोनी की शादी मांझा थाने के धोबवलिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे गौतम प्रसाद सोनी के साथ हुई थी. शनिवार की रात गुड़िया ने अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद को फोन कर उसे प्रताड़ित किए जाने जानकारी दी. ऐसे में रविवार की सुबह लड़की के पिता और उसके दोनों बेटे बिट्टू कुमार और लालू कुमार महिला को मायके लाने के लिए उसके ससुराल में पहुंचे थे. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इस बात की भनक लगने पर दामाद गौतम प्रसाद सोनी और उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल पिता-बेटों का आरोप है कि दामाद ने उनकी बेरहमी से गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. पुलिस ने इस मामले में घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


यह भी पढ़ें -


Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'


बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार