Manipur CM Resign News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस देश में हम मणिपुर की जनता की हिफाजत नहीं कर सके, बेटियों की हिफाजत नहीं कर सके और दो साल तक उनको उनके हालात पर छोड़ दिया, एक ऐसे देश के प्रधानमंत्री और एक ऐसी सरकार जो ना तो मणिपुर की चिंता करती है और न ही उत्तर-पूर्वी राज्यों की चिंता करती है. उन्हें बस वोट बैंक की चिंता है.  

पप्पू यादव ने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि वे (बीजेपी) केवल सत्ता और कुर्सी के लिए सियासत करती हैं. उन्हें संविधान से, लोकतांत्रिक मूल्यों से, देश की अर्थव्यवस्था, युवाओं और 140 करोड़ की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाए, बंट जाए, अलग-अलग हो जाए वो इनको चलेगा लेकिन इनकी (बीजेपी) सियासत और सत्ता बनी रहनी चाहिए. ये जिंदा रहने चाहिए. झूठ की नींव पर इनकी पीठ थपथपाई जाती है. 

शाह से मुलाकात के बाद एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफाएन बीरेन सिंह रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने मणिपुर के गवर्नर अजय कुमार भल्ला को इस्तीफा सौंपा दिया था. गवर्नर ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. अभी बीरेन सिंह को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा गया है. मणिपुर में हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार एनडीए पर सवाल खड़े कर रही थीं. बीरेन सिंह से लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही थी, जिसकी चलते उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 

हालांकि, इससे पहले बीरेन सिंह राज्य में हुई हिंसा और जनहानि को लेकर माफी भी मांग चुके हैं. बता दें कि मणिपुर में साल 2023 से हिंसा चल रही है. अब तक वहां 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हजारों लोग विस्थापित भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: PM मोदी के कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताने पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- ‘कोई किसी को डूबा…’