Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना में रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में चतुराई, चालाकी, फ्रॉडिज्म की राजनीति का अंत हो गया है. जो वादा करते थे लोगों ने उन्हें नकार दिया है और जो गारंटी देते हैं उसको लोगों ने स्वीकारा है. आज मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राजधानी दिल्ली को सजाने और संवारने की पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने विश्वास किया है. दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बदलते भारत, विकसित भारत पर मुहर लगाई है. एक नया स्वरूप आने वाले दिनों में दिखाई पड़ेगा.

'भौकाल, फ्रॉडिज्म की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती'वहीं जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से लेकर तमाम बड़े नेता हार गए. इसपर उन्होंने कहा कि भौकाल, फ्रॉडिज्म की राजनीति करने वाले बहुत लंबे समय तक नहीं चलते. जनता को भरमारकर और उनसे झूठे वादे करके पूरी राजनीति को नकारात्मक बनाने वाले लोगों से दिल्ली ने मुक्ति पाई है, ये एक बड़ा संदेश दिल्ली के लोगों ने देश को दिया है क्योंकि दिल्ली में पूरे देश के लोग रहते हैं उसके प्रतिनिधित्व की भावनाओं का ये प्रकटिकरण है.

‘अपमानजनक कृत्यों का जवाब दिया- विजय कुमार सिन्हाइससे पहले 8 फरवरी को दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने चरित्र और ईमानदारी की राजनीति को चुना और झूठ, छल और फ्रॉडिज्म की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया. कथनी और करनी में अंतर रखने वालों की विदाई हो गई. भगवान राम की धरती अयोध्या से लेकर मां जानकी की धरती सीतामढ़ी तक के पूर्वांचली भाई-बहनों ने एकजुट होकर इन अपमानजनक कृत्यों का जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के साथ जिस तरह का व्यवहार कोरोना काल में हुआ, उस पीड़ा का अंत दिल्ली की जनता ने किया है. यह बदलाव, दिल्ली की राजनीति के साथ देश के भविष्य की दिशा तय करेगा. अब, दिल्ली में सच्चाई, ईमानदारी और विकास की राजनीति का नया अध्याय शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: ‘मनोज भैया’ अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते हैं तो…’, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान