Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (28 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में 'आम आदमी पार्टी' पर निशाना साधा. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली की 'आम आदमी पार्टी' टेररिस्टों की पार्टी है. 124 करोड़ की फंडिंग कनाडा के आतंकवादी संगठन से मिली है. टेररिस्टों के साथ-साथ उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का नाम लिया. पप्पू यादव की मानें तो 'आम आदमी पार्टी' की बुनियाद ही टेररिस्टों की मदद के लिए हुई है.

'आम आदमी पार्टी आम लोगों की नहीं… खास की'

पप्पू यादव ने कहा है कि 'आम आदमी पार्टी' आने के बाद से टेररिस्टों का पाकिस्तान से आना आसान हो गया है. पंजाब में पाकिस्तान की सीमाओं को पूरी तरह खोल दिया गया है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'आम आदमी पार्टी' आम लोगों की नहीं बल्कि खास लोगों की है. सबसे खास अरविंद केजरीवाल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए पप्पू यादव ने 'आम आदमी पार्टी' को लेकर कहा, "टेररिस्ट के पैसे से ये लोग पार्टी चलाते हैं. पंजाब के एक-एक हाथ में ड्रग्स और नशे के सामान दिए गए. 'आम आदमी पार्टी' बनी ही थी कनाडा के टेररिस्ट के सहयोग से और टेररिस्ट की मदद करने के लिए. 'आम आदमी पार्टी' पंजाब में टेररिस्ट के फंड से सरकार चला रही है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का 100 बार कॉल उस टेररिस्ट के साथ है."

'...तो कांग्रेस के बिना दिल्ली में सरकार नहीं होगी'

पप्पू यादव ने अपने बयान में दिल्ली को लेकर कहा, "यमुना महागंदा, नल का पानी महागंदा, मोहल्ला क्लिनिक गायब, पेरिस की सड़क गायब, पूर्वांचल के लोग एक ईंटा लगाएंगे तो हफ्ता दो, रेड़ी लगाएंगे तो हफ्ता, एक रूम बनाएंगे तो दो लाख, पूर्वांचल के लोगों का राशन कार्ड नहीं बनेगा, 70 हजार दो तो राशन कार्ड बनेगा. पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय यमुना का पानी साफ था. मेट्रो को उन्होंने लाया. लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस दिल में है और दिल्ली कांग्रेस के दिल में है. बीजेपी से बहुत नफरत है. कांग्रेस अगर मजबूती से चुनाव लड़ेगी तो मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस के बिना सरकार नहीं होगी."

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Pragati Yatra: पूर्णिया पहुंचे CM नीतीश कुमार का हुआ विरोध? इस मांग को लेकर सड़क पर उतर गए लोग