Vijay Kumar Sinha: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार (28 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग में हुई अनियमितताओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सीधा आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगाया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल (2016-17) में गया की तीन सड़कों के निर्माण में करीब 26 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई है.
विजय सिन्हा ने कहा कि पथ प्रमंडल गया के अंतर्गत, वजीरगंज-तपोवन पथ (19.18 किलोमीटर), जमुआ-सेवतर पथ (17.5 किलोमीटर) और भिंडस-चमण्डीह पथ (21.3 किलोमीटर) के निर्माण में गड़बड़ी हुई है. यह तीनों काम राजा कंस्ट्रक्शन ने किया था. अब इस कंपनी के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
उस वक्त तेजस्वी के पास था पथ निर्माण विभाग
विजय सिन्हा ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण में स्टोन की खरीदारी झारखंड के पाकुड़ से करनी थी, लेकिन वहां से ना करके लोकल स्तर से (मानपुर से) की गई है. कुल मिलाकर 26 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान गलत तरीके से किया गया है. उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में गड़बड़ी हुई थी. उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने गड़बड़ी की और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई भी नहीं की.
राजा कंस्ट्रक्शन से सुरेंद्र यादव का लगाव
आगे विजय सिन्हा ने कहा कि राजा कंस्ट्रक्शन को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने नाम लेकर जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव पर भी आरोप लगाया कि उनका भी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी से लगाव है. विजय कुमार सिन्हा ने दूसरा आरोप लगाते हुए कहा कि सुल्तानगंज में कांवरिया पथ पर (करीब 83 किलोमीटर तक) बालू बिछाने में भी गड़बड़ी हुई है उस पर भी करवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जांच में मामला सही पाया गया है. काम करने वाले उस संवेदक को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि पुलों के साथ-साथ सड़क का भी हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. पथ निर्माण विभाग जांच के लिए आईआईटी और एनआईटी के इंजीनियरों की टीम बनाएगा.
यह भी पढ़ें- Gaya News: इमामगंज में कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, देखते-देखते RJD सांसद अभय कुशवाहा समेत कई लोग गिरे