Senior Citizen Saving Scheme News: बिहार (Bihar) में आज कल एक पोस्ट आफिस के स्कीम की काफी चर्चा है. पोस्ट के इस योजना का नाम 'पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम' (Senior Citizen Saving Scheme) है. अगर आप का पोस्ट आफिस में वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) बचत खाता (Saving Account) है तो आपको इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. आपके द्वारा पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा की गई राशि सुरक्षित रहेगी. ऐसे में हम आपको योजना के बारें में बता रहे हैं. 


जान लें योजना से जुड़ी हर जानकारी



  • इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए उम्र 60 साल होना आवश्यक है

  • इस योजना के तहत 7.4 फीसदी के दर से ब्याज दिया जाता है

  • योजना में कम से कम एक हजार रूपए हर माह निवेश होगा, योजना में ज्यादा से ज्यादा 15 लाख का फायदा होगा

  • इसका लॉक इन पीरियड पांच साल का होगा

  • इस योजना में वीआरएस ले चुके वरिष्ठ नागरिक भी खाता खोल सकते हैं.

  • निवेश करने वालों को इनकम टैक्स सेक्शन 80सी में छूट मिलेगी


क्या होगा फायदा



  • इस योजना के तहत पांच साल में निवेश के लिए 14 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है.

  • इसके योजना में निवेशक दस लाख तक निवेश कर सकता है. जिसमें 7.4 के कंपाउंड रेट से पांच साल में 4.28 लाख रूपए से ज्यादा का फायदा होगा.

  • देश के हर वरिष्ठ नागरीक इस योजना का लाभ ले सकते हैं.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत- आप पोस्ट ऑफिस में एक एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इसे खुलवा सकते हैं. 



  • पैन कार्ड

  • एड्रेस प्रूफ

  • फोटोग्राफ

  • एज प्रूफ

  • आधार कार्ड


ये भी पढ़ें-


Lalu Yadav Fodder Scam: आज फिर से जेल जाएंगे लालू यादव? दोपहर 1.30 बजे होगा फैसला, यहां देखें एक-एक जानकारी


UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'