मधुबनी: पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव 2020 सीएम पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी ने शुक्रवार को मधुबनी के बिस्फी विधानसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने डीआरडीए स्थित डीडीसी के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया.

अभी के नेता हैं नकली नेता

नामंकन के बाद एबीपी न्यूज के सवालों का जवाब देते हुए पुष्पम ने कहा कि मुझे मगध से भी चुनाव लड़ना था और मिथिला से भी. एक जगह का चुनाव करना था तो मैंने बिस्फी का चुनाव किया. अभी के जो नकली राजनेता हैं, वे एक अगल तरह की समीकरण की राजनीति करते आए हैं. वे सभी अभी तक तमाशा करते आये हैं. मुझे टफ चीजे करना पसंद है, मेरा समीकरण और उन लोगों का समीकरण है. पूरे बिहार में जितने भी लोग हैं, सभी मेरे लोग हैं. मुझे सभी लोगों के लिए काम करना है.

बेटियों की वजह से हम करेंगे ज्यादा अच्छा काम

महिला होने के सवाल पर पुष्पम ने कहा कि अगर कोई पॉलिटिशियन है, तो उसे सिर्फ पहले पॉलीटिशियन के रूप में ही देखना चाहिये. दूसरी चीज कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है दुनिया में जिसमें बेटियों ने अच्छा नहीं किया है. बेटियां हर जगह अच्छा करती आई हैं, शायद बेटियां की वजह से हम ज्यादा अच्छा करेंगे. राजनीति में वंशवाद पर उन्होंने कहा कि वंशवाद को खत्म करने की जरूरत है ऐसा मैंने कई बार पहले भी कहा है. अपने बल बुते पर लड़िये और सब कुछ स्क्रेच से शुरू कीजिए.

पॉलिसी बनाने में मुझे है इंटरेस्ट 

नेता की बजाए पॉलिसी मेकर पर उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स और पॉलिसी मेकिंग दोनों एक दूसरे के को-रिलेटिव हैं. उस तरह की राजनीति जो लोग यहां चुनाव जीतने के लिए करते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए तमाशा है. उस तरह की राजनीति में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे पॉलिसी बनाने में इंटरेस्ट है और पॉलिसी बनाने से ही राजनीति होती है.

यह भी पढ़ें- 

बिहार के जाले में निकला जिन्ना का जिन्न! क्या एक टिकट कांग्रेस को सभी सीटों पर महंगा पड़ेगा? Bihar Election: जेपी नड्डा बोले- पहले होती थी जातिवाद की बात, अब जनता को दिखाना होता है रिपोर्ट कार्ड