रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के जमुहार स्थित गोपाल नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ गुरुवार को अहम बैठक की. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास की सभी सीटों पर जीत कैसे दर्ज की जाए इसे लेकर मंथन किया गया.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने चुनावी कार्यक्रम को पूरा करने के बाद राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज परिसर में एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में जदयू के आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार अग्रवाल, भूपेंद्र यादव, सासाराम सांसद छेदी पासवान के अलावे जदयू और बीजेपी के सभी उम्मीदवार शामिल रहे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए की बैठक को गुप्त रखा गया था ताकि किसी भी तरह की जानकारी मीडिया के सामने ना आ सके. इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर हर सीट पर कैसे जीत हासिल किया जाए, इसकी रणनीति भी बनाई. वहीं एनडीए के सभी उम्मीदवारों को चुनाव में बेहतर तैयारी करने की भी बात कही गई.
गौरतलब है कि रोहतास जिले के 7 विधानसभा सीटों पर एनडीए और उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कई सीटों पर भाजपा से बागी होकर लोजपा में शामिल हुए नेता एनडीए के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता और झारखंड में संगठन मंत्री रहे राजेंद्र सिंह का नाम सबसे ऊपर है.
ऐसे में चुनाव से पहले रोहतास जिला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह बैठक काफी मायने रखती है. चुनावी रणनीति को लेकर एनडीए के द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया था ताकि रोहतास जिला में एनडीए को मजबूत स्थिति में लाया जा सके.