Bihar Election: महागठबंधन ने जारी की सभी 243 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें- किसे कहां से मिला टिकट?
श्रावणी शैलजा | 15 Oct 2020 08:11 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सभी 243 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने 243 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. महागठबंधन की ओर से जारी की गई लिस्ट में सभी घटक दलों के उम्मीदवार के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2020 में आरेजेडी, कांग्रेस और वाम दल महागठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. यहां देखें सभी 243 उम्मीदवारों की लिस्ट-
बता दें कि सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले आरजेडी और कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं महागठबंधन में शामिल वाम दलों ने भी अपने-अपने हिस्से में आई सीटों ओर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव और बची हुई सीटों के लिए महागठबंधन ने एक साथ लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी करने से पहले महागठबंधन के सभी नेताओं ने पीसी की, जिसके बाद लिस्ट जारी कर दी गई.