पटना: जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मंगलवार को जेडीयू के बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. कुशवाहा के काफी दिनों बाद पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद सियासी महकमें में हलचल बढ़ गई. हालांकि, जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहली बार जैसा कुछ नहीं है. चूंकि मैं बिहार यात्रा पर था, इसलिए पहले समय की कमी थी. लेकिन अब समय मिला तो पार्टी कार्यालय आया हूं.


उपचुनाव कोई बड़ी बात नहीं 


उन्होंने कहा, " अब मैं नियमित रूप से पार्टी कार्यालय आऊंगा. इसे अलग तरीके से देखने की जरूरत नहीं है. दो जगह उपचुनाव होना है. ये कोई चुनौती नहीं है. दुर्भाग्य से इलेक्शन हो रहा है क्योंकि वहां से जो हमारे प्रतिनिधि थे वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसे में ये कोई बड़ी बात नहीं है. दोनों सीट हमारी है. दोनों जगह हम लड़ेंगे और भारी अंतर से जीतेंगे भी. बिहार में जेडीयू (JDU) बेहतर स्थिति में है. आम जनता के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए निष्ठा का भाव है. भरोसा है."


2010 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे


कुशवाहा ने कहा, " खासकर गरीबों के लिए नीतीश कुमार ने जो योजना चलाई है और उससे उनको जो लाभ मिल रहा है. उसको लेकर लोगों में नीतीश कुमार के लिए अच्छी भावना है. जेडीयू के साथियों में भी जबरदस्त उत्साह है. आज अगर चुनाव हो जाए तो हम साबित कर देंगे. 2010 से भी बेहतर प्रदर्शन हम करके दिखाएंगे. लेकिन चुनाव तो नियत समय पर ही होगा. उस वक्त हम बताएंगे. लेकिन अगर अभी भी चुनाव हो जाए तो हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे."



यह भी पढ़ें -


बिहारः कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले मंगल पांडेय, राजनीति में उनका कोई स्थान नहीं


बिहारः जीतन राम मांझी की पार्टी का BJP पर निशाना, जानें क्यों कहा कि जिस दल को पीछे हटना है वह हट जाए