पटना: बिहार की राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अध्यक्षता में आरजेडी के जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव और महानगर अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, " आरजेडी के पदाधिकारियों को हिचकिचाने की जरूरत नहीं है. जो बात उन्हें समझ में नहीं आए, वो उसे बार-बार पूछें और अपने शंंकाओं को दूर करें."
कार्यकर्ता अपने सम्पर्क को बढ़ाएं
तेजस्वी ने कहा, " आरजेडी के वरीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष या मुझ से भी पूछें. पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं सब लोगों के संयुक्त प्रयास से चलती है. आरजेडी के कार्यकर्ता अपने सम्पर्क को बढ़ाएं. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करें. लालू यादव (Lalu yadav) देश के ऐसे नेता हैं, जिनको सबसे अधिक जनता का प्यार और विश्वास मिला है. ऐसा किसी दूसरे नेता को नहीं मिला है."
मेहनत करेंगे तो जीत है निश्चित
उन्होंने कहा, " पिछले चुनाव में आरजेडी गठबंधन को एनडीए गठबंधन से मात्र 12 हजार वोट कम मिले. मगर हम सब सत्ता से दूर रहे. तारापुर और कुसेस्वर स्थान में उप चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट जाना है. सप्ताह में प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में दो पत्रकार सम्मलेन अवश्य रूप से करें. पार्टी के वरिष्ठ नेता इन क्षेत्रों का भर्मण कर जनसम्पर्क बढ़ाएं. पिछले चुनाव में हमारे प्रत्यासी बहुत कम वोटों से हारे थे. इस बार मेहनत करेंगे तो जीत निश्चित है."
अलग-अलग दिया जाएगा प्रशिक्षण
इधर, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए अलग-अलग आयोजित होगी. 21-22 सितंबर को दक्षिण बिहार के जिलों के लिए प्रशिक्षण 1 पोलो रोड (नेता प्रतिपक्ष आवास) में होगी. उत्तर बिहार के जिलों के लिए तिथि की घोषणा बाद में होगी. इस शिविर में आरजेडी के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, ज़िला प्रधान महासचिव, महानगर अध्यक्ष भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती