गया: बिहार के गया जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत का है, जहां पंचायत चुनाव लड़ने की चाह में मुखिया प्रत्याशी आदित्य कुमार उर्फ राहुल बिंदौल ने आनन फानन शादी कर ली. दरअसल, राहुल पिछले तीन सालों से पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए थे. इस कारण वे लगातार जनता के बीच समय गुजार रहे थे और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे थे.


विभिन्न कार्यालयों के लगा रहे थे चक्कर


वहीं, अपने सभी दस्तावेज को मजबूत कराने और प्रमाण पत्र लेने के लिए वे प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे. होरमा पंचायत अतिपिछड़ा आरक्षित सीट है. जाति प्रमाण पत्र ना बन पाने की वजह से वो चुनाव के लिए नामांकन नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने पास के गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ बिना लग्न और बैंड बाजे के स्थानीय केनी स्थित सूर्य मंदिर में रचा ली. 


शादी के तुरंत बाद वे लड़की की विदाई करा कर अपने घर ले आए और शादी के दूसरे ही दिन उसे चुनावी मैदान में उतार दिया. इस संबंध में युवक ने बताया कि उनकी जमीन से संबंधित कागजात में उनके जाति शब्द का उल्लेख नहीं है, इसलिए उसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सका. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र कर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने दिया गया.


परिजनों ने की मदद


ऐसे में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि आठ सितंबर देखते हुए, उसने आनन फानन जाति प्रमाण पत्र वाली दुल्हन को ढूंढ कर बिना बैंड-बाजा और शादी के लग्न के शादी कर ली. वहीं, बुधवार को ख़िरजरसराय प्रखण्ड के होरमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में युवक ने अपनी नई नवेली दुल्हन का नामांकन करा दिया.


बताया जाता है कि परिजनों ने भी जाति प्रमाण पत्र वाली दुल्हन ढूंढने में काफी मदद की और पास के गाँव नौडीहा गांव की सरिता कुमारी से शादी करा दी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम


Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती