पटना: पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने की नियत से आरजेडी (RJD) ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजधानी पटना के 1, पोलो रोड स्थित आवास में दक्षिण बिहार के सभी आरजेडी (RJD) जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे मानसिक, शारीरिक व वैचारिक रूप से तैयार हो कर संगठन को मजबूत करना होगा, तभी आरजेडी बहुमत प्राप्त कर सकेगा.

सुशील कुमार मोदी ने साधा निशाना 

हालांकि, आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गया है. सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने पार्टी के कार्यक्रम पर तंज कसा है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास 15 सालों तक अपहरण-फिरौती उद्योग चलाने का, लाठी में तेल पिलाने का, चरवाहा विद्यालय खोलने का और हर काम के बदले पैसे वसूलने के लिए सत्ता के दुरुपयोग करने का जो लंबा अनुभव है, उसी का प्रशिक्षण देने के लिए पार्टी ने शिविर लगाया है. यह ट्रेनिंग कैम्प नहीं, राजनीति से बेनामी सम्पत्ति का हुनर सिखाने वाला वर्कशॉप है. 

 

घोटाला करने का दे रहे प्रशिक्षण

उन्होंने ट्वीट कर कहा, " आरजेडी ने अपने राज में चारा, अलकतरा, बीएड डिग्री तक में घोटाले किए. रेलवे के होटल के बदले लालू प्रसाद ने फर्जी कंपनियों के जरिए जमीन लिखवा ली. पार्टी जब सत्ता में लौटी तो मॉल, मिट्टी घोटाला हुआ. क्या यही समाजवाद है, जिसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है?"

 

मंगल पांडेय ने भी साधा निशाना 

बता दें कि केवल सुशील मोदी ने ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की जिस चीज के लिए ख्याति रही है, कहीं उसका प्रशिक्षण तो नहीं दिया जा रहा. आरजेडी का प्रशिक्षण कौन दे रहा है, इसकी जानकारी बेहद जरूरी है. प्रशिक्षण देने वाले व्यक्ति का क्या कुछ इतिहास रहा है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए. आरजेडी के कार्य संस्कृति और कार्य परंपरा को बिहार की जनता भली भांति जानती है.

यह भी पढ़ें - 

EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन