नालंदा: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सोमवार को पहली बार बिहार पहुंचे. बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद मंगलवार को वे अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, " भारत सरकार की ओर से आने वाले दिनों में बिहार का काफी विकास किया जाएगा."


युवाओं को रोजगार देने के लिए काम जारी 


बिहार में इस्पात की संभावनाओं पर मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा, " भारत सरकार द्वारा जहां तक संभव होगा बिहार में काम किया जाएगा." उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से लगे हुए हैं. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं." 


23 साल से नीतीश कुमार के साथ 


वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे केंद्रीय मंत्री बनने के संबंध में ये पूछा कि आप गए थे बीजेपी के पास अगुआ बनकर, लेकिन खुद दूल्हा बन गए तो वे भावुक हो गए. उन्होंने कहा, " बिना नीतीश कुमार के आदेश के मैं कुछ भी नहीं करता हूं. 23 सालों का साथ है हमारा और इस 23 साल में मैंने कोई भी काम नीतीश कुमार के मर्जी के खिलाफ नहीं किया है." उन्होंने यह भी कहा कि यह तो बीजेपी के लोगों की उदारता है कि खुद 303 सांसद होते हुए भी सहयोगी दलों के लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दे दिया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Panchayat Chunav 2021: 11 चरणों में होगा बिहार पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को जारी की जाएगी अधिसूचना 


Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह छह जिलों का करेंगे दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं को कहेंगे 'थैंक्यू'