पटना: मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह सोमवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं, मंगलवार को वे अपने गृह जिला नालंदा के लिए रवाना हो गए. नालंदा जाने के क्रम में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. 


अब केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत बिहार के छह जिलों का दौरा करेंगे. कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को शेखपुरा, जमुई और नवादा और 20 अगस्त को जमुई, मुंगेर एवं बांका के दौरे पर रहेंगे.


आरसीपी सिंह का पूरा कार्यक्रम


कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को सुबह 9 बजे वे नालंदा स्थित अपने गांव मुस्तफापुर से शेखपुरा के बरबीघा, गिरहिन्डा चौक, चेवाड़ा चौक, जमुई के सिकन्दरा चौक, कुरहाडीह मोड (जगदीशपुरम), मिर्जागंज, अलीगंज, चंद्रदीप, आढ़ामोड़ और नवादा के पकरीबरावां, बाघीवरडीहा मोड़, कादिरगंज, नवादा बाजार, अकौना बाजार, खराट मोड़ होते हुए वारसलीगंज बाजार, काशीचक मोड़, शाहपुर मोड़ होते हुए फिर बरबीघा होकर अपने गांव मुस्तफापुर लौटेंगे.


मंत्री जयंत राज से करेंगे मुलाकात


वहीं, 20 अगस्त को सुबह 9.30 बजे अस्थावां से प्रस्थान कर वाया जमुई, मुंगेर के गंगठा और सुन्दर लाल सिंह उच्च विद्यालय, देघरा तथा बांका के शिवलोक (प्रखंड बेलहर) वाया समुखिया मोड़, इंग्लिश मोड़, पुनशिया रोड होते हुए बौंसी प्रखंड के सिर्हेश्वरी ग्राम स्थित मंत्री जयंत राज के आवास पर जाएंगे.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Politics: 2021 में मोदी कैबिनेट में क्यों शामिल हुआ JDU? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने किया खुलासा


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से क्यों दुखी हैं पटना के अकबर खान? भारत की कर रहे तारीफ, देखें VIDEO