मुजफ्फरपुरः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां सहनी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने बताया कि एनडीए को बहुमत नहीं मिला था. चार पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई. अगर एक पार्टी भी पीछे हट जाती तो सरकार नहीं बनती. अगर वीआईपी के चार विधायकों का समर्थन नहीं मिलता तो सरकार नहीं बनती. हमलोग मजबूती से, ईमानदारी से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहे और सरकार बनाई.


मुकेश सहनी ने कहा कि उन्हें बहुत ऑफर आया था कि आपको डिप्टी सीएम बना देते हैं. आपके चारों विधायक को मंत्री बना देते हैं. 12 एमएलसी में छह सीट दे देंगे लेकिन मैं कहीं नहीं गया. हम निषाद के बेटे खुद्दार होते हैं और हक से ज्यादा कुछ नही मांगते हैं. हमने कहा कि हम जहां हैं वहीं रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का साथ देंगे. सरकार बनाने के बाद पहले दिन से हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए चाल शुरू हो गई. क्योंकि एक दलित पिछड़े का बेटा अगर आगे बढ़ जाएगा तो हमें उसके पीछे चलने होगा.


यह भी पढ़ें- 'सहनी को कहा था मत करिए घमंड', जनसभा के दौरान VIP नेता पर तेजस्वी ने साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा


कैसे कर लें पार्टी का विलय?- मुकेश सहनी
अपनी पार्टी के विलय को लेकर सहनी ने कहा कि यह हम कैसे कर लेते. इस पार्टी को हमने सींच कर बड़ा किया है. हम अपने समाज को हक दिलाना चाहते हैं. पार्टी कैसे विलय कर लें? वो बोलेंगे उठो तो उठो, बैठो तो बैठो, ये नहीं चलेगा. 75 साल से हमारा समाज विकसित नहीं हुआ है. इसे विकसित करेंगे. छह साल का एमएलसी होता है वो न देकर 15 महीने के लिए एमएलसी बनाया. कुछ दिनों बाद बंगाल चुनाव का इंतजार किया लेकिन वहां से पार्टी साफ हो गई.


मुकेश सहनी ने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश में जीतने के बाद हमारे पेड़ को काटने का काम किया गया है. हमारे विधायकों को अपने कब्जे में कर लिया. हमें तो लोग कहते हैं कि 100-100 करोड़ में आपके विधायक को खरीदा है. हमें तो पता नहीं कि कितने में खरीदे गए हैं. हम तो आरक्षण की मांग कर रहे थे. उनको लगा कि ये निषाद समाज का मुकेश सहनी आगे निकलेगा और बिहार पर कब्जा करेगा. हमारी लड़ाई दिल्ली सरकार से है क्योंकि हमें आरक्षण वहीं से मिलेगा. इसी कारण कहीं न कहीं हमारे साथ ऐसा किया गया है. सहनी ने कहा कि हमने कहा था कि इस्तीफा नहीं देंगे, चाहे बर्खास्त कर दो. हम बोलते हैं कि अब पूरी सरकार भंग करलो. राष्ट्रपति के पास जाकर फिर से चुनाव करवा लिया जाए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रश्नपत्र देखते ही बच्चों ने शुरू कर दिया हंगामा, कहा- ऐसे में हमलोग कैसे देंगे एग्जाम, जानें पूरा मामला