रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला सासाराम के चेनारी प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय, टेकारी के जुड़ा हुआ है, जहां इन दिनों वार्षिक परीक्षा चल रही है. बता दें कि उक्त स्कूल में बच्चों को पुराने और फटे हुए प्रश्नपत्र दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चों में काफी नाराजगी है. इसी क्रम में मंगलवार को भी जब बच्चों को फटे-पुराने प्रश्नपत्र मिले, तो उन्होंने परीक्षा हॉल में हंगामा करना शुरू कर दिया. 


पिछले के ही प्रश्नपत्र से ली जा रही परीक्षा


विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि दो दिनों पूर्व गणित का प्रश्नपत्र विद्यालय में आया ही नहीं था. ऐसी स्थिति में खुद से प्रश्न-उत्तर बनाकर परीक्षा लेनी पड़ी. अब जब संस्कृति तथा अन्य विषयों के प्रश्नपत्र विद्यालय में उपलब्ध कराए गए हैं, तो उसी आधार पर परीक्षा ली जा रही है. लेकिन समस्या ये है कि जो प्रश्नपत्र दिए जा रहे हैं, उसे दीमक चाट गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सारे प्रश्नपत्र गत वर्ष के ही हैं.


Bihar News: लापरवाही की हद! छपरा में स्कूल के मिड डे मील में मिली छिपकली, देखते ही डरे बच्चे


क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी


इस संबंध में पूछे जाने पर रोहतास के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात कर मामले की जानकारी ली जा रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उनपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें -


Nitish kumar Security Breach: CM नीतीश पर हमला करने वाला शख्स अस्पताल में भर्ती, मानसिक रोग का इलाज करेंगे डॉक्टर


Bihar Politics: सुनील सिंह ने निलंबन पर उठाए सवाल तो भड़के सभापति, बोले- RJD MLC की बुद्धि पर आती है तरस, खुद में लाएं सुधार