पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के किशनगंज (Kishanganj) और पूर्णिया (Purnia) दौरे को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. जेडीयू और आरजेडी के नेता लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है. इधर, अमित शाह की यात्रा पर जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण वाले वीडियो को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार को शेयर किया है.


उपेंद्र कुशवाहा ने वीडियो शेयर कर पांच सवाल पूछे हैं. नीचे सवालों की लिस्ट देखें



  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के पक्ष में बात करेंगे?

  • पुलवामा कांड के दोषियों का पर्दाफाश कर उन्हें कड़ी सजा का एलान करेंगे?

  • विदेशों से लाए गए काले धन को गरीबों में बांटने का एलान करेंगे?

  • दोषपूर्ण कॉलेजियम व्यवस्था को खत्म करवाने की शपथ लेंगे?

  • बिक चुकी सरकारी कंपनियों को वापस लेने की घोषणा करेंगे?




यह भी पढे़ं- Bihar: बीजेपी बोली- अमित शाह के आने से लालू-नीतीश परेशान, रविशंकर प्रसाद ने CM और तेजस्वी से पूछ दिया ये सवाल


अमित शाह को लेकर तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना


वहीं दूसरी ओर अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा- "2014 में मोदी जी ने पूर्णिया रैली में बीजेपी सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान देने का संकल्प किया था लेकिन 8 वर्ष बाद भी सरकार में रहने के बावजूद अब वो इस पर बात करने में शर्माते है. क्यों? क्या कल गृहमंत्री पूर्णिया में इस पर बात करेंगे? केंद्र सरकार एवं गृहमंत्री जी बताए कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं? क्या उनके आने का मकसद केवल समाज में तनाव पैदा करना है?"


यह भी पढ़ें- Bihar News: सीमांचल पर सियासत! BJP के पूर्व MLC ने बताया- खतरे में है बिहार, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब