पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सीमांचल दौरे को लेकर बिहार में चल रही सियासत पर बीजेपी (BJP) नेता रविशंकर प्रसाद (BJP Ravi Shankar Prasad) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि अमित शाह किशनगंज और पूर्णिया आ रहे हैं. किशनगंज में उनका सरकारी कार्यक्रम है. पूर्णिया में बड़ी रैली है और बाद में किशनगंज में बिहार प्रदेश के नेताओं के साथ, सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे.


रविशंकर प्रसाद ने कहा- "मैंने सुना है कि अमित शाह के आने से लालू यादव और नीतीश कुमार परेशान हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी परेशान हैं कि क्यों आ रहे हैं अमित शाह? क्या गृह मंत्री को बिहार में आने के लिए लालू और नीतीश कुमार से अनुमति लेनी होगा?" रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फिर वही भाषा कि नरेंद्र मोदी बिहार नहीं आएंगे, प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार भारत का अंग है. बिहार में सबको आने-जाने और घूमने का अधिकार है. हर देशवासियों को है. गृह मंत्री तो कहीं भी जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- हाजीपुर में महिला के साथ गैंगरेप, 'डर्टी वीडियो' को लेकर पीड़िता ने जारी किया बयान, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सच्चाई ये है कि ये जो अवसरवादी और भ्रष्ट महागठबंधन बना है उससे जनता दुखी है. गुस्से में है. उन्होंने कहा कि हम बिहार में अपने संगठन का और विस्तार करेंगे. हर कोने में जाएंगे और बताएंगे कि ये कैसा अवसरवादी गठबंधन है कि कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए लालालयीत है तो कोई पीएम बनने के लिए है.


सीएम और तेजस्वी से मांगा जवाब


रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में खौफ का माहौल है, रंगदारी वसूली जा रही है, क्या उससे पूंजी निवेश होगी? बहुत लोग तो व्यापार समेटने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी चिंता कीजिए. जो ताकतें खड़ी हैं इस सरकार के सपोर्ट में वो सभी जानते हैं. इसलिए इन्हें परेशानी है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम बिहार की जनता के साथ पूरे संकल्प के साथ खड़े रहेंगे. महागठबंधन के लोग ये सवाल उठाना बंद करें कि बिहार में कौन आ रहा है और कौन नहीं आ रहा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- सलाह देने से पहले सोचना चाहिए किसके बारे में बोल रहे