पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की ओर से ब्राह्मणों और हिंदू धर्म को लेकर दिए गए विवादत बयान ने अब नया रंग ले लिया है. अब यह लड़ाई बीजेपी और मांझी के बीच दिख रही वो इसलिए कि दोनों पार्टियों ने नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू (Neeraj Kumar Singh Bablu) ने मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बोल रहे हैं.


नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके (हम) सिर्फ चार विधायक से ही सरकार चल रही है. एनडीए के समर्थन से सरकार चल रही है. एनडीए एक जुट है, खुद जीतन मांझी के लड़के मंत्री हैं, सरकार चला रहे हैं. नीरज बबलू ने कहा- “मैंने मांझी जी के बारे में बिल्कुल सही बात कही है. मांझी को आराम करना चाहिए. आराम करके राम-राम जपना चाहिए ताकि उनका बेड़ा पार लगेगा. राम ही बेड़ा पार लगाएंगे. जो राम को नहीं मानते हैं उनको नर्क में जाना पड़ता है.”


यह भी पढ़ें- बिहार में लागू शराबबंदी कानून की BJP नेता सुशील कुमार मोदी की सराहना, जानें क्यों की इस्लामिक देशों की तारीफ


नीरज बबलू ने आगे कहा कि जीतन राम मांझी का उम्र हो गया है. रिटायरमेंट की उम्र हो गई है. उन्होंने कहा कि दानिश रिजवान पर हम क्या बोलें, छोटा मुंह बड़ी बात हो जाएगी. इस दौरान नीरज कुमार बबलू ने उपेंद्र कुशवाहा के बीफ खाने की आजादी वाले बयान को लेकर कहा कि वो बोल रहे हैं तो पहले उनको बीफ खाना चाहिए. बीफ खाकर जनता के बीच जाएं और देखें कि जनता क्या रिस्पॉन्स देती है. जीतन राम मांझी एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन उनके उम्र का असर दिख रहा है. अब वे सारा कार्यभार अपने बेटे को दें. बेटा भी मंत्री है, सरकार चला रहे हैं, अच्छी बात है. अब वे बेटे को आशीर्वाद दें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: घर-घर जा कर ट्यूशन पढ़ाता था शिक्षक, 18 बच्चे हो गए कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन बना बिहार का यह गांव