शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले का एक गांव कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन गया है. बीते सोमवार को यहां कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें सबसे अधिक बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को शिविर लगाकर जांच की जिसमें 13 बच्चे पॉजिटिव मिले. इसके पहले रविवार को पांच बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह पूरा मामला शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के कैथमा गांव का है. एक शिक्षक घर-घर जा कर ट्यूशन पढ़ता था. उसके बाद बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शिक्षक की मां भी संक्रमित हुई है. वहीं शिक्षक अब बेंगलुरु फरार हो गया है. सिविल सर्जन डॉ. पृथ्वीराज ने इसकी पुष्टि की है.  


फिलहाल इस गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. एक गांव में इतने केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पूरे गांव में हड़कंप मचा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड वार्ड नहीं बनाने के कारण सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है.


यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री मुकेश सहनी यूपी चुनाव के लिए तैयार कर रहे ‘फॉर्मूला’, पूर्वांचल के लिए प्रत्याशियों की संख्या का ऐलान 


जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल


बताया जाता है कि 23 दिसंबर से कोरोना संक्रमित मिले शिक्षक अभिषेक कुमार घर-घर जाकर बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाता था. वह दर्जनों बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दे रहा था. सिविल सर्जन डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि कैथमा गांव में संक्रमितों की सूचना मिलने के बाद शिविर लगाकर बच्चों और उनके परिजनों की जांच की गई. रविवार को पांच बच्चे और सोमवार को 13 बच्चे संक्रमित मिले हैं. सबकी जांच एंटीजन किट से की गई. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल पटना भेजा जाएगा. गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


 यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार, सबसे अधिक पटना में मिल रहे हैं नए केस