Bihar Politics Live: अमित शाह के घर बैठक खत्म, बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई'
Bihar Political News LIVE Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलों के बीच लालू यादव ने उन्हें फोन किया. सूत्रों ने बताया कि लालू यादव वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
बैकग्राउंड
बिहार में क्या एक बार फिर नीतीश कुमार यू-टर्न लेने वाले हैं? ये सवाल पिछले कुछ दिनों से इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि खुद नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए...More
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद बिहार बीजेपी के चीफ सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई.
बिहार के राजनीतिक हालात पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, पहले बैठक तो होने दीजिए. हालांकि, पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछने पर भी दिल्ली में बैठक के एजेंडे को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया और अचानक दिल्ली आने के सवालों को टालते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कार्यक्रम था, उनका आना पहले से ही तय था.
अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं.
बिहार के सियासी हालात पर चिराग पासवान ने कहा कि खरमास की समाप्ति के बाद जब शुभ दिन की शुरुआत होती है तो उसे वक्त बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होगा. जो मौजूदा स्थिति में देखने को भी मिल रहा है, आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बिहार में अटकलों के बीच राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सियासी घटनाक्रम और संभावनाओं पर चर्चा होगी.
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का मजबूत हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं.
बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के घर बैठक खत्म हो गई है. सम्राट चौधरी, सुशील मोदी और रेणु देवी इस बैठक में शामिल थीं. सूत्रों के मुताबिक, रेणु देवी को सीएम बनाने पर चर्चा हुई. अब अमित शाह के घर पर बैठक होगी.
बिहार की सियासी उठापटक के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना केरल का दौरा रद्द कर किया है. 27 जनवरी को सुबह केरल जाने वाले थे.
बिहार बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का एनडीए में आने पर हम स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक से दो दिन के अंदर में वह एनडीए में शामिल हो जाएंगे. अब यह बातचीत अंतिम स्टेज में है."
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित घर पहुंचे हैं. सम्राट चौधरी के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी मौजूद हैं.
नीतीश कुमार की टीम के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि वो बच्चों के बयान पर कुछ नहीं कहते. बच्चों को बड़ों के बीच में नहीं बोलना चाहिए.
आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि कल कर्पूरी ठाकुर के बहाने बिहार की राजनीति के तीनों खेमों ने अपनी अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया. यह माना जाता है कि बिहार के तीन में दो ख़ेमें जिधर रहते हैं बहुमत उधर ही रहता है. कल के तीनों कार्यक्रम की ताक़त से स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन लोकसभा के चुनाव भाजपा के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को बिहार में ही पकड़ कर बांध देगा. इस प्रकार संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय विरोधी नरेंद्र मोदी का पुनः प्रधानमन्त्री बनने का सपने धूल धूसरित हो जायेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के महागठबंधन की यह भूमिका इतिहास में दर्ज होगी.
नित्यानंद राय फ़िलहाल पटना हैं और उनका दिल्ली आने का कोई कार्यक्रम नहीं हैं. कल उनका क्षेत्र में कार्यक्रम है.
सियासी अटकलों के बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कल कर्पूरी ठाकुर के बहाने बिहार की राजनीति के तीनों खेमों ने अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. यह माना जाता है कि बिहार के तीन में दो खेमें जिधर रहते हैं बहुमत उधर ही रहता है. कल के तीनों कार्यक्रम की ताकत से स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महा गठबंधन लोकसभा के चुनाव बीजेपी के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को बिहार में ही पकड़ कर बांध देगा.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि बच्चों के बयान पर कुछ नहीं कहते. बच्चों को बड़ों के बीच में नहीं बोलना चाहिए.
बिहार में तमाम सियासी अटकलों को खारिज करते हुए सीएम नीतीश कुमार के सलाहकार और वरिष्ठ जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि 'इंडिया गठबंधन सलामत है. बिहार में इंडिया गठबंधन पर कोई आंच नहीं है. पंजाब और बंगाल में आंच है.
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात करेंगे. इसके बाद इन नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है.
नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद जेडीयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ जा रहा हूं. सरकार में सबकुछ ठीक है, इसलिए मैं जा रहा हूं.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने शराबबंदी से जुड़ी ख़बरों को शेयर कर कहा कि नीतीश कुमार ये शराबबंदी है या शराब की धंधेबाजी?
लालू यादव वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रहे हैं. पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पहले वह कोई कदम नहीं उठाएंगे. सूत्रों ने बताया कि लालू यादव चाहते हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में बने रहें. सीएम आवास पर जाकर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों मुलाकात की थी. अगले ही दिन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत राजद कोटे के तीन मंत्रियों का विभाग बदल दिया गया था. आरजेडी नीतीश को लेकर किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक से दो दिनों में पाला बदल सकते हैं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी को नीतीश कुमार से मिलने के लिए भेजा है.
आरजेडी नेता शक्ति यादव ने सियासी अटकलों के बीच कहा कि बिहार सरकार पूरी मजबूती के साथ युवाओं के लिए काम कर रही है. पूरी बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव अपने कामों के लिए जाने जाते हैं. यह सरकार जनता के भरोसे के साथ काम कर रही है.
नीतीश कुमार की जेडीयू नेताओं के साथ बैठक के बीच आरजेडी के कई नेता बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हलचल पर चर्चा होगी.
4 फरवरी को बिहार में पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे. इससे पहले ही राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. प्रधानमंत्री मोदी की बेतिया में रैली होने वाली है.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी शाम के करीब 7 बजे पार्टी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसमें संजय झा, विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, ललन सिंह, उमेश कुशवाहा और अशोक चौधरी मौजूद हैं.
सूत्रों ने बताया कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. केंद्र में नई सरकार के गठन पर उनकी नई भूमिका हो सकती है.
नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले भी बीजेपी नेताओं से चर्चा की कोशिश की थी. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री पद अपने पास रखने के साथ ही लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों की सीट शेयरिंग पर भी चर्चा पर जोर दे रहे थे, लेकिन उस दौरान इस बात पर सहमति नहीं बनी.
बिहार में सियासी उठापटक के बीच सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि नीतीश कुमार ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया है. साथ ही उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार चल रहा है. बीच का रास्ता निकालने पर भी विचार किया जा रहा है.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बीजेपी अपने पास सीएम और जेडीयू को डिप्टी सीएम देना चाहती है, जबकि नीतीश कुमार सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार गाना गाते थे कि मैं मायके चली जाऊंगी...लेकिन नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं. नीतीश के लिए बीजेपी में जगह नहीं है. कुर्सी से जमे हुए हैं. वह अपनी कुर्सी छोड़ नहीं सकते और लालू यादव परिवार नहीं छोड़ सकते.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी और ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हुए हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी हैं. प्लेन में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी मौजूद हैं.
बिहार में हलचल को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बिहार के हालात पर बुधवार (24 जनवरी) को केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा की. बिहार पर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है. सूत्रों ने कहा कि विधानसभा भंग से लेकर, नई सरकार गठन सहित सभी विकल्पों पर चर्चा हुई है.
नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि बिहार बीजेपी के कुछ नेता जो लगातार नीतीश कुमार को लेकर हमलावर थे, उनसे कहा गया है कि बोलने में थोड़ी एहतियात बरतें.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तंज किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बात जुबान से, तीर कमान से-एक बार जो निकला, तो वापस नहीं आता. पुराने समाजवादी नेता और बिहार के मुख्यमंत्री को 'बदतमीज' कहना क्या इतनी हल्की मामूली सी बात है? राजद नीतीशजी को 'बदतमीज' कहने को वाकई गंभीर मानती है तो सिर्फ ट्वीट डिलीट ना करें, अफसोस जाहिर कर सार्वजनिक माफी मांग ले.''
JDU सांसद संतोष कुशवाहा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के ढुलमुल रवैये के कारण दिक्कतें हो रही है. पहले सीटें फाइनल करनी चाहिए थी, फिर यात्रा निकालनी चाहिए थी. मेरी राय में इंडिया गठबंधन कमज़ोर हुआ है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Bihar Politics Live: अमित शाह के घर बैठक खत्म, बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई'