Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने दी बधाई तो सीएम ने थैंक्यू के साथ क्या कुछ कहा?

Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार ने नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसके अलावा बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Jan 2024 08:23 PM

बैकग्राउंड

Nitish Kumar Resignation: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक...More

Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.