Congress On Bihar Political Crisis: बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात कही है. कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो समर्थन देंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं, वह जो भी निर्णय लेंगे हम साथ हैं. इसके साथ ही बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने कहा आलाकमान का जो आदेश होगा उसको हम लोग मनेंगे और आरजेडी से हमारी बातचीत होती रहती है.


दरअसल, कांग्रेस ने बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलायी. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने का फैसला लेते हैं तो पार्टी विपक्षी खेमे में उनका स्वागत करेगी. विधायक शकील अहमद खान ने कहा, ‘‘हम हमेशा मानते हैं कि समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली मुख्यमंत्री की पार्टी जेडीयू अगर बीजेपी का साथ छोड़ती है तो हम निश्चित रूप से इसका स्वागत करेंगे. हम शाम को बैठक में स्थिति पर चर्चा करेंगे.’’


संजय जायसवाल बोले- सब कुछ ठीक है


वहीं बिहार की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक है. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू की मीटिंग पर कहा कि बैठक हर कोई करता है. 


Tej Pratap Yadav: बिहार में सियासी भूचाल के बीच बाबा भोले को खुश करने में जुटे तेज प्रताप यादव, शेयर किया VIDEO


आरजेडी सांसद मनोज झा क्या बोले?


बिहार में चल रहे इस सियासी बवाल पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि देखिए आगे क्या होता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वही करेंगें जो बिहार की जनता चाहेगी. तेजस्वी वहीं करेंगे जो बिहार की अवाम का आदेश होगा.


Bihar Political Crisis: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का दावा- बिहार में भूचाल आएगा