दरभंगा: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान सुबह 11 बजे के बाद बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में बुधवार को लॉकडाउन के पहले ही दिन प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरे और नियमों का पालन कराते दिखे.


थानाध्यक्ष ने लोगों को दी गालियां


हालांकि, बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस ने जिस अंदाज में लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, उसने प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये पर सवाल खड़ा कर दिया है. पूरा मामला जिले के लेहरियासराय थाना क्षेत्र का है, जहां लहेरियासराय थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ लॉकडाउन का पालन करने निकले थे.


वज्र वाहन समेत 5 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले थाना प्रभारी सबसे आगे माइक लगी गाड़ी में बैठे थे और उनके हाथों में माइक था. इस दौरान उन्हें जो भी बाहर सड़क पर नजर आया या घर के बाहर नजर आया, उन्हें वो माइक से ही गंदी-गंदी गालियां देने लगे. ऐसे गालियां जिन्हें सुन कोई भी शरीफ आदमी शर्मा जाए.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


आम जनता को गाली देने के संबंध में जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्ती तो बरती जाएगी ही न. नहीं बरती तो लोग मानेंगे कैसे?


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार ने प्राइवेट एंबुलेंस का किराया किया 'फिक्स', देखें- किस वाहन के लगेंगे कितने पैसे?


बिहारः पटना में ‘स्कूटी वाली मैडम’ का हाई वोल्टेज, कहा- जो मेरा चालान काटेगा, मैं उसकी ...