Police Encounter In Arrah: आरा में मंगलवार (02 अप्रैल) की सुबह बाप-बेटे की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने हत्या में दो आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी. गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए. इके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


तीन आरोपितों ने पुलिस पर की फायरिंग


दरअसल, आरा में बाप-बेटे की हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश भोजपुर के बेलाउर गांव की तरफ से भाग रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने गांव में घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस से घिरता देख हत्या में शामिल तीन आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. 


एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार


पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई में भाग रहे मुख्य आरोपित समेत दो बदमाशों को कमर के नीचे गोली लगी जिससे वे घायल होकर गिर पड़े. वहीं एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने घायल आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी होने वालों में विनोद सिंह और जज कुमार नाम के बदमाश शामिल हैं.  


जमीन विवाद का है पूरा मामला


जिले के रघुनिपुर गांव में जमीन के टुकड़े के लिए गांव के दो परिवारों में विवाद काफी दिनों से चल रहा है. 15 साल में अब तक 8 लोगों का खून बह चुका है. 2009 में दोनों पक्षों से 3-3 लोगों की हत्या हुई थी. इसमें एक महिला भी शामिल है. मंगलवार की सुबह पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में रामाधार सिंह (65 साल) और उनके बेटे मुकेश यादव (35 साल) की गोली लगने से मौत हो गई. 


बताया जाता है कि 2009 में जमीन को लेकर रामाधार सिंह के भाई राम सेवक सिंह, संतोष कुमार (भतीजा) और बहू की अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या हुई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष के शिव मंगल, काशीनाथ, ललन सिंह की भी गोली मार कर हत्या हो गई. इस मामले में 2009 से रामाधार सिंह जेल में थे. 13 साल बाद दो महीने पहले ही वो जेल से छूट कर आए थे. 


 बदमाशों ने की 20 से 25 राउंड फायरिंग


इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में पिता-पुत्र की हुई हत्या के बाद बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी. पुलिस पर बदमाशों ने बेलाउर गांव के बधार में गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. उनके कमर के आसपास गोली लगी है. इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि बदमाश की ओर से 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई थी. उनके पास 100 से अधिक गोली थी. एक आरोपित भाग निकला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें- Arrah Double Murder: डबल मर्डर से आरा में मचा हड़कंप, बाप-बेटे की गोलीमार कर हत्या