Arrah Crime News: बिहार के आरा में मंगलवार (02 अप्रैल) की अल सुबह पुरानी रंजिश में बदमाशों ने बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव की है. पिता-पुत्र खेत में कटनी कर रहे थे. इसी दौरान पांच की संख्या में बदमाश पहुंच गए और गोली मार दी. मृतकों की पहचान रघुनीपुर निवासी रामाधार सिंह और उनके बेटे मुकेश सिंह के रूप में हुई है.


भूमि विवाद बताई जा रही है हत्या की वजह


गोली लगने के बाद रामाधार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 30 वर्षीय मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हत्या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है.


इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने रामाधार यादव और उनके बेटे को गोली मारी है. दोनों खेत में गेहूं काट रहे थे. इसी दौरान गोली मारी गई है. एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मृत्यु अस्पताल में हुई है.


एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले परिचित ही हैं क्योंकि कई साल से दोनों पक्षों में लड़ाई हो रही थी. कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. रामाधार सिंह को सजा हुई थी और यह जेल में थे, लेकिन अभी जमानत पर छूट कर आए थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इनके भतीजे ने ही कुछ अन्य बदमाशों के साथ मिलकर सुबह खेत में गेहूं काटने के समय फायरिंग की है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- Ajay Nishad News: 'मोदी के परिवार' से अलग हुए मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद, इस पार्टी में होंगे शामिल?