भागलपुर: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने 22 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार बिहार के भागलपुर जिले के टीएनबी कॉलेज से परीक्षा की पहली पाली में 22 छात्रों को दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि सभी फर्जी परीक्षार्थी मास्क लगाकर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे.


इस तरह हुआ मामले का खुलासा


गौरतलब है कि आज पहली पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा थी और इसी दौरान केंद्र अधीक्षक को परीक्षा दे रहे कुछ परीक्षार्थियों पर शक हुआ.  इसके बाद जब फोटो और सिग्नेचर का मिलान कराया गया तो 22 परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पाए गए. इस दौरान मुन्ना भाइयों ने पुलिसिया पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वे सभी स्कॉलर हैं.


सभी को भेजा गया जेल


इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जो भी बच्चे पकड़े गए हैं, वह पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. वह पैसा लेकर ही दूसरे बच्चों का एग्जाम देते हैं. अब कार्रवाई के रूप में इन तमाम 22 बच्चों को जेल भेज दिया गया है और जिसके बदले में वह परीक्षा दे रहे थे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिस विद्यालय में ये सभी पढ़ रहे हैं, उन्हें भी सूचना दी जा चुकी है.


उन्होंने बताया कि फर्जी छात्र के रूप में जो पकड़े गए वह तरड़ विद्यालय के हैं, जिसके बदले में एग्जाम दे रहे थे उनको रस्टिकेट किया जाएगा. इधर, इंटर की परीक्षा के दौरान एक सेंटर से बड़ी संख्या में मुन्ना भाई के पकड़े जाने से पूरा प्रशासनिक महकमा सकते में है.