पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों मौत हो रही है. पटना की हालत सबसे बुरी है. यहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इसके बावजूद नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. जान जोखिम में डालकर वो शहर को स्वच्छ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.


 सफाईकर्मियों के लिए की बोनस की मांग 


सफाईकर्मियों के इसी काम को देखकर पटना मेयर सीता साहू ने शनिवार पटना के नगर आयुक्त को पत्र लिखा और सफाईकर्मियों के लिए बोनस की मांग रखी. मेयर की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया, " कोरोना (कोविड-19) महामारी को देखते हुए 24 सितंबर, 2020 को आयोजित निगम पर्षद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को 4,500 रुपये बोनस और कोरोना संक्रमण काल में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की भुगतान की जाएगी."


पत्र में कहा गया, " उस निर्णय के आलोक में निगम के सभी सफाई कर्मियों को बोनस के रूप में 4500 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन निगम में कई एजेंसी के कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कोरोना संक्रमण काल में निगम कर्मचारियों के तरह युद्धस्तर पर काम कर रहें हैं, मेरा सुझाव है कि एजेंसी द्वारा निगम में कार्य कर रहें उन सफाई कर्मियों/चालकों को भी 4,500 रुपये बोनस के रूप में भुगतान करने की कार्रवाई की जाए. इस प्रस्ताव का संलेख सशक्त स्थायी समिति की अगली बैठक में रखा जाए." 


पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की हुई मौत


गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी और ज्यादा खतरनाक लहर बड़ी तेजी से पांव पसार रही है. संक्रमण से मरने वालों का संख्या अब लोगों को डराने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार भर में संक्रमण की जद में आकर 77 लोगों ने दम तोड़ दिया दिया है. इनमें से 21 लोगों की मौत पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में हुई है. इनमें से अकेले पटना के 16 मरीज हैं. कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 12,359 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 81,960 एक्टिव मरीज हो गए हैं.


यह भी पढ़ें - 


एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से गई पिता की जान, सदमे में बेटे ने भी फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


बिहार: कोविड केयर सेंटर से भागा कैदी, तीसरी मंजिल से उतरने के लिए बेडशीट फाड़ कर बनाई थी रस्सी