सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित कैदी सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देकर कोविड केयर सेंटर से फरार हो गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर स्थित कोविड केयर सेंटर की है. इस घटना के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कम मच गया है. फिलहाल, कोविड केयर सेंटर से भागने वाले कैदी के खिलाफ सदर थाना में कांड दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी गई है. 


पॉक्सो एक्ट में मिली सजा


मिली जानकारी अनुसार कैदी का नाम सोनू यादव है, जिसे कोरोना संक्रमित होने के बाद सुपौल मंडल कारा से कोविड केयर सेंटर लाया गया था. थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनू अररिया जिले के बसमतिया का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध छातापुर थाना में पॉस्को एक्ट के तहत कांड संख्या-107/21 दर्ज है. इसी मामले में वह जेल में बंद था.


बेडशीट फाड़कर बनाई रस्सी


मिली जानकारी अनुसार सोनू को कोविड केयर सेंटर के तीसरे मंजिले पर रखा गया था. ऐसे में उसने अपने और दूसरे मरीजों के बेड की चादर और गमछे को फाड़ कर रस्सी बनाई और खिड़की में बांध कर बिल्डिंग के नीचे उतर कर फरार हो गया. घटना के समय कोविड केयर सेंटर में तैनात पुलिस बल बिल्डिंग के अगले गेट पर खड़ी थी, ऐसे में वो सोनू को पकड़ नहीं पाई. इस घटना के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 


यह भी पढ़ें -


कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच CM नीतीश कुमार ने किया इमोशनल ट्वीट, जनता से की ये अपील


कोरोना काल में CM नीतीश का बड़ा फैसला, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश