Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू ने एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया तो चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने दो महिलाओं को टिकट देकर प्रतिष्ठा बचाने का काम किया. महागठबंधन इस पर बयानबाजी भी करती रही. अब राजद ने अपने 23 सीटों में 22 सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर उसकी सूची सार्वजनिक कर दी है और इस सूची में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 22 प्रत्याशी में 6 महिला प्रत्याशी को मौका देखकर राजद ने बीजेपी और जदयू को करारा जवाब दिया है.


पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती 


लालू प्रसाद यादव की छह महिला ब्रिगेड प्रत्याशी में दो महिला प्रत्याशी राजद सुप्रीम में लालू प्रसाद यादव की बेटी ही हैं, जबकि दो महिला प्रत्याशी बाहुबली और दबंग की पत्नी हैं. दो ऐसी महिला प्रत्याशी भी हैं जो काफी पढ़ी लिखी हैं. लालू की दो बेटी में पाटलिपुत्र से मीसा भारती जो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं. वह पीएचडी की हुई हैं, लेकिन इनकी मुख्य पहचान लालू प्रसाद यादव को लेकर चुनाव मैदान में है और लालू प्रसाद यादव की पारंपरिक सीट पाटलिपुत्र से चुनाव मैदान में तीसरी बार भाग्य आजमा रही हैं. हालांकि मीसा भारती चुनाव मैदान में यह कहती हैं कि हम पाटलिपुत्र लोकसभा की बहू हैं. 


सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य 


लालू प्रसाद यादव की दूसरी और लाडली बेटी रोहिणी आचार्य भी अपने पिता के पारंपरिक सीट सारण से इस बार चुनाव मैदान में है. रोहिणी आचार्य भी पढ़ी-लिखी महिला हैं और अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं.  लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद वह काफी चर्चा में आई. इस बार चुनाव मैदान में आने पर विपक्ष भी रोहिणी आचार्य को लेकर काफी सकते में है, हालांकि दोनों सीटों पर मुख्य पहचान लालू यादव की है.


पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती 


लालू परिवार से हटकर बात की जाए तो दो महिला उम्मीदवार ऐसी हैं, जिनके परिवार दबंग प्रवृत्ति के रहे हैं. इनमें पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से बिमा भारती चुनाव मैदान में हैं, जो 2000 से लगातार पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से विधायक रही हैं. 2005 से 2020 तक वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीतती आईं. नीतीश मंत्रमण्डल में मंत्री भी रही है. उनके पति अवधेश मंडल की पहचान बाहुबली और दबंग के रूप में है. अवधेश मंडल पर फिरौती से लेकर अपहरण करने, हत्या, जमीन हड़पने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. पूर्णिया और उसके आसपास के इलाकों में अवधेश मंडल का दबदबा आज भी कायम है और यही कारण है कि बीमा भारती लगातार रुपौली विधानसभा से चुनाव जीतती आई हैं.


मुंगेर लोकसभा सीट से अनीता महतो 


बाहुबली की बात करें तो दूसरा नाम आता है मुंगेर लोकसभा सीट की प्रत्याशी अनीता महतो का, जो हाल ही में नवादा के कुख्यात अपराधी और दबंग में पहचान रखने वाले अशोक महतो की पत्नी बनी हैं. अशोक महतो पर हत्या, अपहरण, आम्र्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं और कई बार वह जेल की सजा भी काट चुके हैं. इस बार उन्होंने राजनीति में आने के लिए 60 वर्ष की उम्र में अनीता महतो से शादी की और लालू प्रसाद यादव ने अनीता महतो को आरजेडी का सिंबल दिया है.


शिवहर लोकसभा सीट से रितु जायसवाल 


इसके अलावा लालू प्रसाद यादव के महिला बीग्रेड में दो ऐसे भी चेहरे हैं, जो स्वच्छ छवि के साथ-साथ काफी पढ़ी लिखी महिला हैं. इनमें पहला नाम रितु जायसवाल का आता है. रितु जायसवाल का मायके हाजीपुर में है और उनके प्रति अरुण कुमार जो आईएएस अफसर रहे हैं और दिल्ली में कार्यरत रहे हैं. रितु जायसवाल अपने ऐश-व-आराम छोड़कर समाज की सेवा में जुटी थी और 2016 में अपने ससुराल सीतामढ़ी के गांव में चली आईं और अपने गांव के सिंहेश्वर पंचायत से चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत कर मुखिया बनी. 2018 में उनके पति भी वीआरएस लेकर गांव में आ गए. दिल्ली में रहते हुए रितु जायसवाल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक रही है और काफी पढ़ी-लिखी समझदार महिला हैं. इस वजह से आरजेडी ने 2020 में सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा से रितु जायसवाल को मौका दिया, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं. लालू प्रसाद यादव ने इस बार रितु जायसवाल को शिवहर लोकसभा से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. 


जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास 


लालू के अंतिम और छठी महिला ब्रिगेड अर्चना रविदास हैं, जो जमुई लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. अर्चना रविदास ने भागलपुर तिलका मांझी कॉलेज से ग्रामीण इकोनॉमिक्स से एमए की पढ़ाई की है. अर्चना रविदास जमुई जिले के ही रहने वाली हैं लेकिन उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया है . उनके पति मुकेश यादव आरजेडी के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं और 2020 में वह चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार सामना करना पड़ा है. अर्चना रविदास का ससुराल मुंगेर में है वह काफी पढ़ी-लिखी के साथ-साथ समझदार महिला हैं जिस पर लालू प्रसाद यादव ने दांव आजमाया है.


ये भी पढ़ेेंः Lok Sabha Elections 2024: बिहार में परिवारवाद की राजनीति! टिकट बंटवारे में कौन किससे आगे? देखिए लिस्ट