Parivarvaad Politics in Bihar: बिहार में परिवारवाद की राजनीति को लेकर बीजेपी के नेता अक्सर लालू परिवार (Lalu Family) पर सवाल उठाते हैं. अभी हाल ही में इस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक्स पर एक लिस्ट जारी करते हुए उन नेताओं के बारे में बताया था जिसमें किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं के बेटे-बहू या रिश्ते में कुछ लगने वालों के नाम थे. एनडीए में शामिल दलों के बाद अब आरजेडी ने मंगलवार (09 अप्रैल) को 22 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. देखिए लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे की लिस्ट
आरजेडी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें लालू यादव की दो बेटियां हैं. मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी. वहीं रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ेंगी. सुधाकर सिंह बक्सर से चुनाव लड़ेंगे. वह जगदानंद सिंह के बेटे हैं. जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं शाहनवाज आलम तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. वह अररिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. कुमार सर्वजीत को गया लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह पूर्व सांसद राजेश कुमार के बेटे हैं.
एनडीए में देखिए कैसे हुआ टिकट का बंटवारा
एनडीए में बीजेपी से रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से प्रत्याशी हैं. वह जनसंघ के संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे हैं. नवादा से विवेक ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉक्टर सीपी ठाकुर के पुत्र हैं. सासाराम से शिवेश राम बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे मुन्नी लाल के बेटे हैं.
इसके अलावा पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जयसवाल पूर्व सांसद मदन जायसवाल के बेटे हैं. मधुबनी से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे हैं. औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह पूर्व सांसद राम नरेश सिंह के बेटे हैं.
चिराग पासवान ने जीजा को दिया मौका
एनडीए में एलजेपी रामविलास से हाजीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी हैं. वह एलजेपी संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान के बेटे हैं. जमुई से उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. एलजेपी रामविलास से समस्तीपुर से उम्मीदवार सांभवी चौधरी हैं. वह जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. एलजेपी रामविलास से वैशाली से प्रत्याशी वीणा देवी हैं. वह जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी हैं.
एनडीए में जेडीयू से वाल्मीकि नगर से प्रत्याशी सुनील कुमार हैं. वह पार्टी के पूर्व सांसद बैद्यनाथ महतो के बेटे हैं. शिवहर से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं. सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं. एनडीए में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बात करें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन गया से अपने पिता और पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: दिग्गज नेता शरद यादव के बेटे को RJD ने नहीं दिया टिकट, अब छलका शांतनु का दर्द