आरा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण में इस बार कई युवा चेहरे प्रत्याशी के रूप में सामने आए थे. वहीं, वे क्षेत्र के लोगों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहे. इसी कड़ी में भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड में एक युवा प्रत्याशी क्षेत्र की जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हुई है. कोईलवर दक्षिण के जिला परिषद संख्या-30 से जिप सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही 24 साल की युवा उम्मीदवार परिधि गुप्ता चुनाव जीत गई है. परिधि को 11,870 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर अंजू कुमारी रही, जिनको 7151 वोट मिले हैं.
जीत के बाद जनता को कहा धन्यवाद
4719 वोटों के अंतर से परिधि प्रथम स्थान पर है. बता दें कि अपने क्षेत्र की जनता को उनका हक दिलाने के लिए परिधि गुप्ता ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी थी और पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रही थी. बुधवार को उनके विजयी होने का फैसला आया, जिसके बाद परिधि ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बता दें की क्षेत्र में 29 नवंबर को चुनाव हुआ था.
बड़ी जीत मिलने के बाद जिप सदस्य परिधि ने कहा कि जनता ने मुझे जिस उम्मीद पर जिताया है, मैं उस उम्मीद पर खरा उतरने का काम करूंगी. जो भी समस्या हैं, मैं उन समस्याओं को दूर करना चाहती हूं. जो सरकार की योजनाएं होतो हैं, उन योजनाओं को मैं जनता तक पहुंचाने का काम करूंगी. बता दें की परिधि ने एमबीए तक पढ़ाई की है. उसके बाद साल 2018 में नीदरलैंड की एक कंपनी में बतौर बिजनेस एनालिस्ट काम किया है. वो BYJU's में भी असोसिएट के तौर पर काम कर चुकी है.
मां भी रह चुकी हैं जनप्रतिनिधि
परिधि के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं और मां शीला गुप्ता भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. लेकिन परिधि की मां ने भी इसी साल जगदीशपुर से चुनाव लड़ा था. लेकिन शिला गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन लाखों का पैकेज छोड़ने के बाद पंचायत चुनाव के मैदान में हाथ आजमाने आई परिधि ने पहली बार चुनाव लड़ा है और पहली बार में ही परिधि गुप्ता चुनाव जीत गई है.
यह भी पढ़ें -