औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में प्रशासनिक व्यवस्था पर  सवाल उठाते हुए हथियारबंद अपराधियों ने बारुण थाना क्षेत्र के ए-वन प्लाजा के पास अल्टो सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी जे.के टाइगर उर्फ जितेंद्र के रूप में की गई है. फिलहाल, बारुण थाना की पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी है.


घटनास्थल पर ही हो गई कुख्यात गई मौत


मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने ही गांव के तीन साथियों के साथ डेहरी ऑन सोन से भोज समारोह में शामिल होकर लौट रहा था तभी होटल ए-वन प्लाजा के समीप दो बाइक और एक वैगनआर कार में सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसके कार को ओवरटेक कर सामने से गोली मार दी, जो कार के सीसे को भेदते हुए उसे जा लगी. गोली लगने के बाद अपराधियों ने लगातार तीन गोलियां दागी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, अपराधियों की ओर से की जा रही गोलीबारी में कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि अन्य लोग भाग निकले.


हत्या की जांच में जुटी पुलिस


फिलहाल युवक को गोली किसने मारी, इसके पीछे की वजह क्या है? इसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक का भी लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है और उसने भी कई घटना को अंजाम दिया है. एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने बताया कि मृतक जितेंद्र सिंह पर 15 आपराधिक मामले चल रहे थे. नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने और अपने ही थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या मामले में वह जेल की सजा भी काट चुका है.


बदले की नीयत से की गई हत्या


उन्होंने बताया कि जिस वक्त पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था, उस वक्त इसके पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद किया गया था. फिलहाल हत्या की वजह क्या है, इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है. वहीं लोगों की मानें तो बदले की नीयत से हत्या की गई है. हालांकि मृतक की पत्नी ने इस हत्या में अपने ही गांव के एक व्यक्ति का नाम लिया है.


मालूम हो कि शनिवार को जिले के नबीनगर में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की सभा थी, जिसको लेकर सड़क पर गस्ती भी बढ़ी हुई थी. बावजूद इसके हथियारबंद अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. यह हत्या निश्चित तौर पर पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है.