पटना: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में शपथ ले ली है. कल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी सहित कुल 15 विधायकों ने मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली. नीतीश कुमार की नई सरकार में 12 मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीजेपी से 7 और जेडीयू से 5, वहीं हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं. बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद आज नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है.आज होने वाली इस बैठक में ही मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो जाएगा, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की नए-पुराने चेहरों के बीच मंत्रालय का बंटवारा कैसे होता है किसे कौन सी जिम्मेदारी मिलती है. राज्य की नई सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारे के साथ ही मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में कैबिनेट की पहली और महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. इस बैठक के बाद बिहार में 23 नवंबर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और इसी दिन नवनिर्वाचित विधायकों को स्पीकर के द्वारा सदस्यता की शपथ भी दिलवाई जाएगी.




बिहार में सातवीं बार और एनडीए सरकार में चौथी बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार




कल शाम नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता की बागडोर संभाली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार के अलावा चौदह मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश सरकार में विजेंद्र यादव, मंगल पांडेय को छोड़कर लगभग चेहरे सभी नए हैं. सूत्रों की माने तो बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताऔर पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे.
बिहार चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए गठबंधन ने 125 सीटों पर बहुमत हासिल की है वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं. जिनमें आरजेडी 75 सीटों पर जीत दर्ज करा कर बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, कांग्रेस को मात्र 19 सीटें हासिल हुई हैं वहीं वाम दलों ने 16 सीटों पर सिक्का जमाया है. एनडीए में बीजेपी 74 सीटें जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी बनी है. उसकी सहयोगी जेडीयू महज 43 सीटें हासिल कर तीसरे नंबर की पार्टी रह गई है. हम और वीआईपी पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.